PESA कानून बनाने में निभाई थी अहम भूमिका
डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो व प्रवक्ता डॉ लालदीप गोप ने संयुक्त रूप से कहा कि 4 बार के विधायक और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर बंदी उरांव ने PESA कानून बनाने में अहम भूमिका निभाई. बंदी उरांव का आदिवासियों के उत्थान में बड़ा योगदान रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पेशा कानून बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बाबा बंदी उरांव आदिवासी-मूलवासी समाज की अग्रिम और बौद्धिक जगत का रूप जानने वाले झारखंड अलग राज्य के कर्मठता के साथ विचार प्रवाह करने वाले के रूप में जाने जाते थे. बाबा ने आदिवासी परंपरा और स्वशासन को कलमबद्ध करने का काम किया. झारखंडी समाज में बाबा के कामों की मौजूदगी सदा बनी रहेगी. इस मौके पर इंकलाबी नौजवान लेखक संघ के अध्यक्ष सुनील मिंज, सचिव डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, प्रवक्ता डॉ लालदीप गोप समेत अन्य लोग मौजूद थे. https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/https://english.lagatar.in/78-percent-vote-in-bengal-and-82-percent-vote-in-assam/46202/
https://english.lagatar.in/26-couples-become-life-long-companions-in-mass-marriage-ceremony/46192/
https://english.lagatar.in/strict-action-will-be-taken-against-those-who-do-not-cooperate-with-the-administration-in-times-of-disaster-appropriate/46205/
Leave a Comment