Search

तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री का आया पहला रिएक्शन

Lagatardesk: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक की खबरे चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में दोनों ने अपने अपने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की फोटो और वीडियो डिलीट कर दी . साथ ही एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था. जिसके बाद से ही उनके अलग होनी की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई. इसके बाद ट्रोलर्स धनश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जिसके बाद अब उन्होंने चुप्पी तोड़ी है
https://www.instagram.com/p/DEkd_6eznd4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DEkd_6eznd4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

">

धनश्री वर्मा ने कहा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-14.jpg">

class="size-full wp-image-998595 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-2-14.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि लोगों ने बिना सच्च जाने और बिना फैक्ट चैक किये लिखना शुरू कर दिया .इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मुझे ट्रोल भी किया जा रहा है. अपना नाम और करियर बनाने के लिए मैंने सालों कड़ी मेहनत की है. मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है बल्कि यह मेरी ताकत है धनश्री ने आगे लिखा ऑनलाइन ट्रोलिंग करना आसान है .लेकिन किसी को ऊपर उठाने के लिए साहस की जरूरत होती है. मैं अपने आदर्शों और सच के साथ हमेशा आगे बढ़ती रहूंगी. क्योंकि सच को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं होती है.इस पोस्ट में उन्होंने ट्रोलिंग पर बेशक अपनी भड़ास निकाली है, लेकिन उन्होंने यजुवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों कुछ नहीं बोला है      
Follow us on WhatsApp