Search

चाईबासा में जिला परिषद सदस्य के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या, गुस्साये लोगों ने आरोपी को भी पीटकर मार डाला

Chaibasa: चाईबासा जिला परिषद सदस्य के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उली राजा बासा गांव में हुई. जहां जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी गांव का ही था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना के बाद पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/chaibasa12-300x200.jpg"

alt="" width="522" height="349" />

इसे भी पढ़ें - बेरमो">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">बेरमो

में लापता व्यक्ति का शव खेत से बरामद, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है

जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा के छोटे भाई सिदिउ बानरा की हत्या आरोपी सान्गी दास उर्फ लंबू ने क्यों की, फिलहाल इसके पीछे का वजह सामने नहीं आ पाया. जानकारी के मुताबिक शाम को सिदिउ बानरा गुदड़ी बाजार पहुंचा था. इसी दौरान सान्गी दास भी वहां पहुंचा और सिदिउ बानरा की गोली मार हत्या कर दी. इसके बाद सान्गी दास वहां से भागने लगा. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से बचाया और गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गई. पर रास्ते में ही सान्गी दास की मौत हो गई. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp