Search

जोमैटो के सीईओ ने रचाई दूसरी शादी, देखें दीपिंदर गोयल की दुल्हन की तस्वीर

LagatarDesk :  ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दूसरी बार शादी रचायी है. दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको में जन्मी ग्रेसिया मुनोज के साथ सात फेरे लिये हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जोमैटो के सीईओ ने ग्रेसिया मुनोज से एक महीने पहले ही शादी की है. कपल फरवरी में ही हनीमून से लौटे थे. ग्रेसिया मुनोज मैक्सिकन मॉडल थी. 2022 में ग्रेसिया अमेरिका के मेट्रोपॉलिटन फैशन वीक की विजेता भी थी. हालांकि अब उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी है. फिलहाल वो लग्जरी प्रोडक्ट्स के स्टार्टअप पर काम कर रही है.

नये घर में मेरे नये जीवन की झलकियां

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-13-8.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेसिया कुछ दिन पहले दिल्ली घूमने आयी थी. इस दौरान उनकी मुलाकात  दीपिंदर गोयल से हुई. दोनों ने काफी दिनों तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद शादी रचा ली. ग्रेसिया ने अपने इंस्टाग्राम पर ढाई माह पहले दिल्ली की कुछ तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है कि दिल्ली दर्शन (भाग 1) मेरे नये घर में मेरे नये जीवन की झलकियां. ग्रेसिया के इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपने ससुराल यानी भारत में नये जीवन की कुछ तस्वीर दिखा रही हैं. बता दें कि दीपिंदर गोयल की पहली शादी कंचन जोशी के साथ हुई थी. कंचन जोशी उनके साथ आईआईटी-दिल्ली में पढ़ती थी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-12-6.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> [caption id="attachment_863872" align="alignnone" width="1200"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-15-4.jpg"

alt="" width="1200" height="800" /> दीपिंदर गोयल की पहली पत्नी कंचन जोशी[/caption]
https://www.instagram.com/p/C19fPetyVMe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/C19fPetyVMe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Grecia Muñoz (@greciamunozp)

https://www.instagram.com/p/CuyBx1aoAv8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CuyBx1aoAv8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Grecia Muñoz (@greciamunozp)

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp