Ranchi : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर नई वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के डीपीआर और टेंडर को लेकर परेशान हैं. दूसरी तरफ 385.53 करोड़ रुपए की वृहद जलापूर्ति योजनाएं वर्षों से अधर में लटकी हुई हैं. देवघर के सारठ प्रखंड में 11 वृहद जलापूर्ति योजनाएं उद्घाटन के बाद बंद हो गईं. इन योजनाओं से 145 गांवों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जबकि इन पर 95 करोड़ खर्च हुए हैं. यानी प्रदेशभर में 480 करोड़ (385 95) खर्च हेने के बाद 20 वृहद जलापूर्ति योजनाओं से ग्रामीणों को नल से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है. कई प्रदेशों से होते हुए यह यात्रा फरवरी के पहले सप्ताह में झारखंड में प्रवेश करेगी. इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता भी दिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की सहमति भी दे दी है.
अवैध खनन मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा है. 11 जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव और 15 जनवरी को विनोद सिंह को भी तलब किया है.
कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जानेवाले युवाओं के लिए श्रम विभाग नये साल में कुछ खास करने जा रहा है. झारखंड सरकार देश के आठ राज्यों में स्थित 10 शहरों में माइग्रेशन सपोर्ट सेंटर खोलेगी. इसकी पूरी प्लानिंग श्रम विभाग की ओर से कर ली गयी है. राज्य सरकार ने इन सेंटरों का नाम ””आश्रय”” दिया है.
[wpse_comments_template]