CBDT issues refunds of over Rs. 1.14 lakh crore to more than 1.97 crore taxpayers between 1st April, 2022 to 31st Aug, 2022. Income tax refunds of Rs. 61,252 crore have been issued in 1,96,00,998 cases &corporate tax refunds of Rs. 53,158 crore have been issued in 1,46,871 cases
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) September">https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1565922426147377153?ref_src=twsrc%5Etfw">September
3, 2022
आखिरी दिन 72.42 लाख टैक्सपेयर्स ने भरे रिटर्न
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 31 जुलाई 2022 तक 5.83 करोड़ आयकर रिटर्न मिले हैं. वहीं रिटर्न भरने के आखिरी दिन यानी 31 जुलाई को 72.42 लाख रिटर्न भरे गये थे. इस साल सरकार ने रिटर्न भरने की अंतिम तारीख में कोई बदलाव नहीं किया था. इसे भी पढ़ें : सीपीआईएमएल">https://lagatar.in/cpiml-leader-kavita-krishnan-quits-all-party-posts-questions-russia-and-china-exposes-differences/">सीपीआईएमएलनेता कविता कृष्णन ने पार्टी के सभी पद छोड़े, रूस और चीन पर सवाल दागे, मतभेद उजागर
रिफंड नहीं मिलने के क्या हो सकते हैं कारण?
अगर आपको रिफंड का पैसा नहीं आया है तो इसका कारण खाते का मिस मैच करना हो सकता है. आपको बता दें सेक्शन 245 के तहत अगर आपका अकाउंट मैच नहीं करता तो आपके खाते में पैसा क्रेडिट नहीं होगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, टैक्सपेयर्स जल्द से जल्द ऑनलाइन जवाब दे. ताकि जल्द से जल्द उन्हें पैसे रिफंड किया जा सके. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/babulal-marandi-stopped-the-work-of-ranchi-smart-city-said-first-rehabilitation-then-the-administration-should-run-bulldozers-on-the-houses/">रांचीस्मार्ट सिटी के काम को बाबूलाल मरांडी ने रुकवाया, कहा- पहले पुनर्वास, फिर घरों पर बुलडोजर चलाये प्रशासन
ऐसे चेक करें अपना रिफंड स्टेटस
आप टैक्स रिफंड का स्टेटस नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. नीचे दिये गये तरीके से आप टैक्स रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं.- सबसे पहले तो NSDL की वेबसाइट पर जायें.
- वेब पेज खुलने के बाद PAN नंबर और असेसमेंट ईयर आदि सभी डिटेल भरें.
- टैक्स रिफंड का स्टेटस पता चल जायेगा.
- डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल से मिल सकती है जानकारी
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी टैक्स रिफंड स्टेटस चेक किया जा सकता है.
- नीचे दिये गये तरीके से आप टैक्स रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट को ई-फाइलिंग के लिए लॉगिन करें.
- इसके बाद व्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स को सेलेक्ट करें.
- My Account पर जाकर इनकम टैक्स रिटर्न्स को सेलेक्ट करें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- एकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिसमें पूरी जानकारी मिल जायेगी.

Leave a Comment