Search

इंश्योरेंस के नाम पर 1.17 लाख की ठगी, पढ़ें कहां और कैसे ठगे गए ट्रक मालिक

Dhanbad: सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू बैंक कॉलोनी में रहने वाले गौतम शुक्ला से इंश्योरेंस कराने के नाम पर 57 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी गौतम शुक्ला ने कहा कि उसकी गाड़ी का टैक्स इंश्योरेंस जमा करने के लिए उचित भुईयां को पैसे दिये.18 जनवरी 2020 को अपने ट्रक का इंश्योरेंस कराने के लिए 57 हजार दिया था लेकिन उचित भुइंया के द्वारा जो इंश्योरेंस का कागज दिया गया वह जांच कराने पर जाली पाया गया. जब इस संबंध में आरोपी उचित भइयां से पूछा गया तो पहले तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा बाद में असलियत सामने आ गयी. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/lakhs-were-cheated-in-the-name-of-investment-in-giridih-police-registered-for-investigation-after-filing-a-case/9430/">गिरिडीह

में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

लोयाबाद और भूली के दो लोगों से भी 30-30 हजार की ठगी

भूली थाना क्षेत्र के पांडरपाला निवासी मनोवर खान और लोयाबिनी के रहने वाले रामाशीष चौहान से भी इंश्योरेंस के नाम पर 30-30 हजार रुपये की ठगी की गयी. सभी को उचित भुइयां ने जाली इंश्योरेंस के कागजात थमा दिये. आरोप के अनुसार इन तीनों को उचित भुइयां ने हरिजन एक्ट के तहत केस करने की धमकी देते हुए मामले को शांत कराना चाहा. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-youth-flew-6-lakh-in-cyber-fraud-dispute-with-maternal-uncle-and-gave-poison/8619/">जामताड़ा

: साइबर ठगी में युवक ने उड़ाये 6 लाख, मामा संग हुआ विवाद और दे दिया जहर

भुक्तभोगियों ने प्रशासन से लगायी गुहार

इंश्योरेंस के नाम पर ठगी के शिकार तीनों भुक्तभोगियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने एएसपी मनोज स्वर्गयारी से गुहार लगाते हुए जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. इस मामले पर एएसपी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp