Ranchi : राज्य के 454 पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए 1.31 करोड़ रूपया स्वीकृत किया गया है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को कल्याण कोष स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें जवानों के इलाज से संबंधित प्रस्तावित राशि को एडीजी मुख्यालय की अध्यक्षता में अंतिम स्वीकृति दी गई. जिसमें प्रस्तावित 454 पुलिसकर्मियों के मेडिकल बिल को मंजूरी देते हुए एक करोड़ 31 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के मंत्री, विधायकों का प्रदर्शन
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने बुनियादी बातों को उठाया
बैठक में झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन अपने जवानों के बुनियादी सुविधाओं से संबंधित बातों को उठाते हुए 14 फरवरी को विशेष बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में चर्चा किया गया. आगामी आठ मार्च के पहले जवानों के मांग से संबंधित विषयों पर चर्चा कर पत्र निर्गत करने के लिए एडीजी मुख्यालय, डीआईजी, कार्मिक एसएसपी, रांची समादेष्टा जैप 1 पुलिस अधीक्षक वारलेश पुलिस एसोसिएशन के मौजूदगी में सभी मांगों के लिए मेंस एसोसिएशन के महामंत्री ने अपना सुझाव दिया. 9 मार्च से 11 मार्च तक पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य अपने मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करने का कार्यक्रम तय है.
इसे भी पढ़ें – अंडमान-निकोबार में कैंप कर रहे झारखंड बीजेपी के 10 नेता, पंचायत चुनाव में बहा रहे पसीना
[wpse_comments_template]