बोकारो : बोकारो स्टील संयंत्र में स्क्रैप उठाव के लिए होने वाले ई-ऑक्शन की आड़ में 1 करोड़ 37 लाख रुपये की ठगी के मामले सामने आए हैं. मेन रोड चास स्थित तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज के रमेश गुप्ता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में हरियाणा फरीदाबाद के सुरेंद्र कुमार साहनी को आरोपी बनाया गया है, जो एसएम ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर हैं. प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी प्रोप्राइटर ने सूचक प्रोप्राइटर को 2 सितंबर 2021 को फोन पर ऑक्शन की सूचना दी. इसके बाद सूचक ने अपने कई सहयोगियों के साथ मिलकर ऑक्शन के लिए 1 करोड़ 37 लाख रुपये आरोपी को दिए. ऑक्शन में स्क्रैप हासिल करने के अधिकार के बाद उसके उठाव की बारी आई तो सूचक ने अपना ट्रक संयंत्र के अंदर भेज दिया. ट्रक भेजने पर पता चला कि जिस स्क्रैप हुआ है, उसे चार ट्रकों में दूसरा व्यक्ति पहले ही उठवा चुका है. सूत्रों के मुताबिक चारों ट्रक भी जब्त किए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने मामले की पुष्टि नहीं की है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है. यह भी पढ़ें : उपायुक्त">https://lagatar.in/deputy-commissioner-indicated-action-against-balliapur-co/">उपायुक्त
ने बलियापुर सीओ के खिलाफ दिए कार्रवाई के संकेत [wpse_comments_template]
ई-ऑक्शन के बहाने 1.37 करोड़ की ठगी, जांच शुरू

Leave a Comment