Search

सोनम कपूर के घर 1.41 करोड़ की चोरी, ज्वैलरी और कैश उड़ा ले गये चोर

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में चोरी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, चोरों ने घर से 1.41 करोड़ की ज्वैलरी और कैश चुराकर भाग गये. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम कपूर की दादी सास सरला अहूजा ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घर के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

सोनम कपूर की सास ने एफआईआर दर्ज करवाई

दर्ज की गयी शिकायत के अनुसार, सरला अहूजा को चोरी का पता 11 फरवरी चला. जब सोनम की सास ने अलमारी देखा. सरला अहूजा ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले ज्वैलरी वाली अलमारी चैक की थी. तब अलमारी में ज्वैलरी रखी हुई थी. इसे भी पढ़े : कोर्ट">https://lagatar.in/court-gives-a-blow-to-former-amnesty-india-chief-aakar-patel-ban-on-going-abroad-cbi-will-not-have-to-apologize/">कोर्ट

ने एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को दिया झटका, विदेश जाने पर रोक, सीबीआई को माफी नहीं मांगनी होगी

हाइप्रोफाइल केस होने के कारण खबर नहीं आयी बाहर

बता दें कि हाइप्रोफाइल मामला होने के कारण यह बाहर नहीं आया था. अब जाकर यह खबर सामने आ रही है. मालूम हो कि बीते महीने खबर आयी थी कि सोनम कपूर के ससुर 27 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हुए थे. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
https://www.instagram.com/p/Cb6hO-wPqR4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cb6hO-wPqR4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम ने इंस्टा पर बेबी बंप प्लॉन्ट करती तस्वीर की थी शेयर

बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. सोनम ने हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो में सोनम ने व्हाइट आउटफिट, हैवी ज्वेलरी, खुले बाल में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. इसे भी पढ़े : Axis">https://lagatar.in/rbis-slap-on-axis-and-idbi-bank-fined-1-crore-83-lakh/">Axis

और IDBI Bank पर RBI की गिरी गाज, ठोका 1 करोड़ 83 लाख का जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp