सोनम कपूर की सास ने एफआईआर दर्ज करवाई
दर्ज की गयी शिकायत के अनुसार, सरला अहूजा को चोरी का पता 11 फरवरी चला. जब सोनम की सास ने अलमारी देखा. सरला अहूजा ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले ज्वैलरी वाली अलमारी चैक की थी. तब अलमारी में ज्वैलरी रखी हुई थी. इसे भी पढ़े : कोर्ट">https://lagatar.in/court-gives-a-blow-to-former-amnesty-india-chief-aakar-patel-ban-on-going-abroad-cbi-will-not-have-to-apologize/">कोर्टने एमनेस्टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल को दिया झटका, विदेश जाने पर रोक, सीबीआई को माफी नहीं मांगनी होगी
हाइप्रोफाइल केस होने के कारण खबर नहीं आयी बाहर
बता दें कि हाइप्रोफाइल मामला होने के कारण यह बाहर नहीं आया था. अब जाकर यह खबर सामने आ रही है. मालूम हो कि बीते महीने खबर आयी थी कि सोनम कपूर के ससुर 27 करोड़ रुपये की ठगी के शिकार हुए थे. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.https://www.instagram.com/p/Cb6hO-wPqR4/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सोनम ने इंस्टा पर बेबी बंप प्लॉन्ट करती तस्वीर की थी शेयर
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. सोनम ने हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो में सोनम ने व्हाइट आउटफिट, हैवी ज्वेलरी, खुले बाल में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. इसे भी पढ़े : Axis">https://lagatar.in/rbis-slap-on-axis-and-idbi-bank-fined-1-crore-83-lakh/">Axisऔर IDBI Bank पर RBI की गिरी गाज, ठोका 1 करोड़ 83 लाख का जुर्माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment