Bokaro : जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के गांवों में पीसीसी ढ़लाई एवं रिटर्निंग वॉल पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल टेंडर जारी करेगा. टेंडर जारी करने से पहले योजनाओं की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, उसके बाद टेंडर निकाला जाएगा. विभागीय कार्यपालक अभियंता के मुताबिक चंद्रपुरा के खानुडीह से रजबेडवा, दुग्धा, महुदा, तेलो, नवाडीह, गोमिया, चंद्रपुरा के 25 गांवों में राशि खर्च की जाएगी. टेंडर जारी करने से पहले योजनाओं की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी निविदा डालने के बाद उसे खोला जाएगा. इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कई गांवों में पीसीसी ढ़लाई व रिटर्निंग वाल का काम किया जाएगा. कुछ कार्य टेंडर के 6 महीने तथा कुछ काम 3 महीने में संवेदक को पूरा करना होगा. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-production-of-40-cubic-meters-of-biogas-from-1-thousand-kg-of-waste/">बोकारो
: 1 हजार किलो कचरे से 40 क्यूबिक मीटर बायोगैस का उत्पादन [wpse_comments_template]
बोकारो जिले में 25 गांवों के विकास पर खर्च होंगें डेढ़ करोड़

Leave a Comment