Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए चलाए जाने वाले विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 1 लाख 31 हजार 378 पेंशनधारी हैं. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुक के खाते में भेज दी जाती है. आवंटन के आधार पर कभी-कभी पेंशन देर से मिलती है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक पेंशन योजना के लाभुकों को जुलाई 21 तक का ही भुगतान हुआ है जबकि अन्य पेंशन योजना में सितंबर 2021 तक पेंशन का भुगतान हुआ है.
आवंटन मिलने के बाद दिसंबर माह तक का किया जाएगा भुगतान
आवंटन मिलने के बाद दिसंबर माह तक का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 17 परिवार को 20 हजार प्रति परिवार का भुगतान किया गया है. इस योजना के तहत 18 से 59 वर्ष आयु वाले बीपीएल परिवार के मुख्य कमाऊ व्यक्ति के मृत्यु पर आश्रितों को 20 हजार रुपये का एक मुश्त राशि का भुगतान किया जाता है. इसके अलावा पेंशन योजना में प्रति माह प्रति लाभुक 1000 रु पेंशन की राशि दी जाती है.
इसे भी पढ़ें : चार">https://lagatar.in/old-age-and-widow-pension-not-received-for-four-months-beneficiary-upset/">चार
माह से नहीं मिला वृद्धा व विधवा पेंशन, लाभुक परेशान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 56374 लाभुक
सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की यदि बात करें तो जिला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 56374 लाभुक व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेशन योजना के तहत 10754, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग योजना के तहत 719, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 30976, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत 16197, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत 5323 हैं.
लाभुकों को प्रति माह 13 करोड़ 13 लाख 78 हजार रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम किया जाता
मुख्यमंत्री राज्य सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 600, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 10418 पेंशनधारियों को प्रति माह ₹1000 पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाती है. जिला में सबसे अधिक वृद्धावस्था पेंशनधारी 56374 हैं. सभी पेंशन योजनाओं के कुल लाभुकों को प्रति माह 13 करोड़ 13 लाख 78 हजार रुपये की भुगतान डीबीटी के माध्यम से की जाती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment