Search

विजयदशमी की धूम, पूतिन का दौरा, झारखंड में बारिश समेत देश की 10 बड़ी खबरें

LAGATAR NEWS

Lagatar Desk

आज दो अक्टूबर को देश भर में विजयदशमी की धूम है. झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश की आशंका है. पुतिन साल के अंत में भारत आ सकते हैं. संघ का शताब्दी वर्ष पर पीएम ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है. तीन अक्टूबर को दुकानें बंद करने के आह्वान को वापस ले लिया गया है. 

 

01

देश भर विजयदशमी का त्योहार उत्साह से मनाया जा रहा है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. देश भर में आज रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जायेगा. विजयदशमी के साथ ही आज दो अक्टूबर है. आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. उनकी जंयती के अवसर पर देश भऱ में कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

 

02

चेन्नई में एन्नोर थर्मल प्लांट के निर्माण स्थल पर स्टील आर्च गिर गया. इस दुर्घटना में 9 मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में असम के प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

 

03

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का शताब्दी वर्ष समारोह है. इस मौके पर प्रधानमंत्री विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है. उन्होंने संघ के योगदान की सराहना की और इसके इतिहास व राष्ट्र निर्माण की भूमिका पर बात की. उन्होंने कहा कि संघ ने देश में राष्ट्रीय विचारधारा को मजबूत किया है. 

 

04

दिसंबर महीने में रूस के राष्ट्रपति ब्लदिमार पुतिन भारत दौरे पर आ सकते हैं. खबरों के मुताबिक 5-6 दिसंबर को उनकी भारत यात्रा प्रस्तावित है. इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, रक्षा और अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी. पुतिन के दौरे को लेकर माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच मजबूत रणनीति व साझेदारी बन सकती है. 

 

05

वफ्फ संशोधन के खिलाफ तीन अक्टूबर को दुकान बंद रखने के आह्वान को वापस ले लिया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसका आह्वान किया है. बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि हिन्दू त्योहार को देखते हुए इसे स्थगित किया गया है. ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे. बोर्ड ने व्यवसायियों से दुकानें खुली रखने की अपील की है.

 

06

हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें विजयादशमी की बधाई दी है. खबरों में बताया गया है कि इस मुलाकात के दौरान हरियाणा के विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने हरियाणा की प्रगति को लेकर कई महत्पवूर्ण सुझाव दिये हैं, जिसे लागू किया जायेगा.

 

07

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन हो गया है. छन्नूलाल मिश्र बनारस राजघराने के कलाकार थे औऱ ठुमरी, दादरा शैलियों में माहिर थे. उन्हें पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था. भारतीय शास्त्रीय संगीत को उन्होंने एक नई उंचाई दी थी. उनके निधन पर संगीत जगत में शोक है. उनका अंतिम संस्कार बनारस में होगा.

 

08

नेशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में प्राकृतिक आपदाओं में 6444 लोगों की मौत हुई है. बिहार में ठंड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़, भूकंप, सूखा जैसी आपदाओं में लोगों की जानें गईं. रिपोर्ट ने एक बार फिर से यह बताया है कि जलवायु परिवर्तन और अपर्याप्त सरकारी तैयारियों की वजह से लोगों की मौतें होती हैं.

 

09

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित आसियन शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने की उम्मीद है. आसियान सम्मेलन 26-27 अक्टूबर को होनी है. यह सम्मेलन इंडो पैसिफिक क्षेत्र में भारत की भूमिका के लिए महत्वपूर्ण है. सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा होगी.

 

10

मौसम विभाग ने झारखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताया है. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि तेज बारिश में जरुरत पड़ने पर ही घर से निकले. साथ ही बारिश से बचने के उपाय साथ लेकर चले. उल्लेखनीय है कि रांची समेत अन्य जिलों में तेज बारिश होते ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इससे लोगों को परेशानी होती है. तेज बारिश के कारण बरसाती नदियों में पानी का स्तर तेजी से बढ़ जाता है. इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp