Ranchi : शनिवार को रांची क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मॉडल कैरियर सेंटर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड और बीएंडबी इंटेलिजेंस सर्विसेज प्रा. लिमिटेड ने कैंप लगाया. भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड 30 व बीएंडबी इंटेलिजेंस सर्विसेज प्रा. लिमिटेड 98 रिक्तियां लेकर आई थी. एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज ऑफिस में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेला चला. जिसमें 500 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. बीएंडबी इंटेलिजेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 48 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए, जिसमें से 38 अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया गया. वहीं 10 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ. भिवे डिजाइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 98 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जिसमें से 12 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया.
ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए कुल 30 रिक्तियां
भिवे डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड में ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए कुल 30 रिक्तियां हैं, जहां आवश्यक योग्यता रांची में स्थित इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और संचार इंजीनियरिंग में बीटेक या डिप्लोमा धारी अभ्यर्थियों ने भाग लिया. ट्रेनी इंजीनियर को 3 से 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान ₹10000 दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद सालाना ढाई से तीन लाख रुपये दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – रांची मेयर आशा लकड़ा ने वार्ड 07 और 36 में दो योजनाओं की रखी आधारशिला
[wpse_comments_template]