Search

10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल बुधवार को

 New Delhi :   10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 9 जुलाई, बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. खबर है कि लगभग 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और ग्रामीण मजदूर सड़कों पर उतरने की योजना बना रहे हैं.

 

जानकारी के अनुसार हड़ताल का असर बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाएं, कोयला खनन, परिवहन, निर्माण और फैक्ट्री सेक्टर में पड़ेगा,  हड़ताल से करोड़ों रुपये के आर्थिक नुकसान की आशंका है.

 


देशव्यापी हड़ताल में 10 प्रमुख ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठन शामिल होंगे. इन यूनियनों में  एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, आईएनटीयूसी, आईएनयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ और यूटीयूसी शामिल हैं. अहम बात यह है कि आरएसएस समर्थित भारतीय मजदूर संघ इस आंदोलन में शामिल नहीं है.   


 
जान लें कि पूर्व में प्रदर्शनकारी यूनियनों ने 17 सूत्रीय मांगपत्र सरकार को सौंपा था. इनमें श्रमिक अधिकारों में कटौती के खिलाफ विरोध, नये श्रम कानून का विरोध, काम के घंटे बढ़ाने और मजदूरी सुरक्षा कम करने का विरोध, निजीकरण और संविदा प्रणाली को बढ़ावा देने का विरोध किया गया है. 


इसके अलावा सरकारी नौकरियों में नयी भर्तियों की मांग की गयी है. बेहतर वेतन और पेंशन की व्यवस्था करने, बेरोजगारी की समस्या को गंभीरता से लेने, श्रम सम्मेलन की नियमितता सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. 

Follow us on WhatsApp