जमशेदपुर में एक दिन में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुआ 30

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को अलग-अलग सात थाना क्षेत्रों में कुल 10 लोग पॉजिटिव पाए गए. यह इस माह का अब तक का सर्वाधिक मामला है. इससे इस सप्ताह के चार दिनों में कुल 23 मामले हो गए हैं. दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. आंकड़ों पर गौर करें तो 15 नवम्बर को शहर में तीन केस सामने आए थे. तीनों मामले जुगसलाई प्रखंड क्षेत्र के थे. इसी तरह 16 नवम्बर को शहर के कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चार लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 17 नवम्बर को छह केस मिले. लेकिन आज यह आंकड़ा 10 पहुंच गया है. आज जिन थाना क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं, उनमें मानगो में सर्वाधिक तीन और कदमा में दो लोग शामिल हैं. इसके अलावे बिष्टुपुर, गोलमुरी, सोनारी, बारीडीह और धालभूमगढ़ में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. इतनी संख्या में पॉजिटिव मामले मिलने से एक्टिव केस बढ़कर 30 हो गए हैं. हालांकि आज पांच लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि गुरुवार को जिले के अलग-अलग केंद्रों पर 3793 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजन के 700, ट्रूनेट के 218 और आरटीपीसीआर के 2875 सैंपल शामिल हैं. इसमें 2666 सैंपल की जांच की गई.
Leave a Comment