जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल
chibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित शतरंज समर कैंप का गुरुवार को समापन हो गया. दस दिवसीय इस शतरंज कैंप के समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. सर्वप्रथम समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. साथ ही इस कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को मुख्य रूप से धन्यवाद दिया. इस कैंप को सफल बनाने में गेस्ट प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा, विश्वजीत चटर्जी एवं संघ के मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा का भी उन्होंने अभिवादन किया. इसके पश्चात अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने मंच के बीच और संघ के सदस्यों के साथ शतरंज के प्रशिक्षण की गतिविधि को और बढ़ाने के लिए कुछ मुख्य बातें बताई. उन्होंने विशेष रूप से जिला खेल पदाधिकारी से आग्रह किया कि वह स्कूल में खेल की गतिविधि और प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले.
बच्चों का अभिवादन किया
मुख्य अतिथि रूपा रानी तिर्की ने बच्चों का अभिवादन किया एवं उन्हें खेल में निरंतर अभ्यास करते रहने की सलाह दी. कहा गया कि इस तरह के प्रशिक्षण से खेल की गतिविधियों में और इजाफा होगा. संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि कुल 33 खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया और दो दिन प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार एवं शनिवार शाम चार बजे से 6 बजे तक निरंतर किया जा रहा है. अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने किया. मौके पर सह सचिव अर्पित खीरवाल, संयोजक पुरुषोत्तम सराफ, मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा, सूरज तीयू एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में होमगार्डों ने दो बाइक चोरों को दबोचा
Leave a Reply