Search

10 दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण पूरा, 30 प्रशिक्षणार्थियों को मिला प्रमाण पत्र समेत लातेहार की दो खबरें

Latehar : भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), लातेहार के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया. मौके पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार मंदिलवार, आरसेटी निदेशक उमेश पासवान, वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार व पिंकू कुमार दुबे ने 30 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण गया. मौके पर मंदिलवार ने बताया कि आज मशरूम व्यवसाय काफी समृद्ध हो गया है. लोग मशरूम काफी पंसद कर रहे हैं. मशरूम का उत्पादन कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. वे बैंकों से आसानी से ऋण भी ले सकते हैं और अपने व्यवसाय से अच्छी आमदनी कर सकते हैं. आरसेटी निदेशक उमेश पासवान ने कहा कि इस धंधे को महिलाएं भी बखूबी कर रही है. महिलाओं के सशक्त व आत्मनिर्भर होने से समाज मजबूत होगा. महिलाएं अब राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ा रही हैं. वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार ने कहा कि बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संकाय पिंकू कुमार दुबे व धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार सिंह ने किया.

ट्रेन से कटकर 60 साल के व्यक्ति की मौत

लातेहार के बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड में नावाहीह रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है. उसकी पहचान रूप देव मांझी (60) के रूप में की गयी है. मृतक का पुत्र मंगरा मांझी ने बताया कि रूप देव शुक्रवार की रात्रि डेमू ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन से अपने घर शीशी पंचायत के बरियातू गांव जा रहे थे. इसी दौरान वे एक ट्रेन की चपेट में आ गये. उसने बताया कि उसके पिता कुछ भी नहीं सुन पाते थे. इस कारण शायद वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाये. उसके चचेरे भाई सुकन पासवान ने उसे इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने शव की पहचान कर पुलिस व रेलवे को सूचना दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. इसे भी पढ़ें : सेंट्रल">https://lagatar.in/what-is-the-secret-of-bale-motor-in-central-jail-hazaribagh-know/">सेंट्रल

जेल हजारीबाग में गठरी-मोटरी का क्या है राज, जानिए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp