Search

बोकारो थर्मल में निकाली गई 10 किमी की तिरंगा यात्रा

सीआईएसएफ ने भी निकाली बाइक-साइकिल तिरंगा यात्रा
Bokaro Tharmal : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोकारो थर्मल में विहिप व बजरंग दल ने अलग-अलग 10 किमी तिरंगा यात्रा निकाली. 500 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकाली गई यात्रा में हजारों लोग सहित सीआईएसएफ के जवान शामिल हुए. यह यात्रा बोकारो थर्मल के हर गली, हर चौक से गुजरी, जिसमें विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित सीआईएसएफ के जवान तिरंगा लेकर चल रहे थे. बच्चे, बूढ़े, महिला और युवा सभी वर्ग के हजारों लोग इसमें शामिल थे. आरएसएस के अशोक दास व विहिप के विनय कुमार ने कहा कि हमारे देश की शान तिरंगा है.

आयोजन में हर वर्ग के लोगों ने निभाई सहभागिता

[caption id="attachment_730526" align="alignnone" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/10-Km-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> तिरंगा यात्रा में शामिल जवान[/caption] इस आयोजन में प्राण गोपाल सेन, दीपक वर्मा, सौरव कुमार सिंह, गौरी कुमारी तुरी, विश्वजीत समादार, महेश साव, पप्पू साव, मन्टू कुमार, भूपेन कुमार, श्रेयस भारद्वाज, पिन्टु कुमार, अंकित पंडित के अलावा सीआइएसएफ के यूनिट कमांडर बिरेन कुमार सेठी, प्रशांत कुमार प्रसून, विक्रम सिंह, सीबी सिंह, कपिल भैरा, ओमप्रकाश यादव, के शर्मा, एसके  चौधरी, एके तिवारी, मंजू पोकन, एसके चौरसिया, हैदर अली, सतन कुमार, ए राजा, एम धनेश्वर, रविकुमार, एल बी पांडेय, प्रतीक चौधरी, वीवी राव, एसके गुप्ता, रामावतार, अभिनीत, विशाल पवार, पी शीसराम, श्रवण कुमार, के सुरेश, पंडित निलेश, अतुल बी, एस कपिल सहित अन्य जवान शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=730210&action=edit">यह

भी पढ़ें: अपडेट: बोकारो : चास में 11 हजार वोल्ट के तार से सटकर ऑटो सवार युवक की मौत, दो घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp