Ranchi: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड में तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसमें चार लोकसभा सीट के लिए मतदान हुए. झारखंड की जनता ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था और विश्वास व्यक्त करते हुए मतदान किया. जनता के रुझान से स्पष्ट हो गया है कि इन चारों लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. तीन चरण के मतदान के बाद 10 कमल फूल और एक केला ईवीएम में कैद हो गया है. वे शनिवार को बीजेपी के मीडिया सेंटर में बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ें – ओडिशा के प्रथम नागरिक राज्यपाल रघुवर दास का जमशेदपुर में मतदान करना आश्चर्यजनक : सुप्रियो
ठगबंधन सरकार ने जनता को धोखा दिया
साहू ने कहा कि झारखंड की ठगबंधन सरकार ने जनता को धोखा दिया है. ठगने का काम किया है. साढ़े चार साल के कार्यकाल में ठगबंधन सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. विकास का काम अवरुद्ध करने का काम किया है. जनता इनसे त्रस्त हो चुकी है. इस ठगबंधन को जनता ने वोट के माध्यम से नकारने का काम किया है. चुनाव परिणाम आने पर यह स्पष्ट हो जाएगा.
वंचित वोटरों के बारे में आयोग को करनी चाहिए चिंता
साहू ने कहा कि कई वोटर वोट देने से वंचित रह गए. उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था. इस बारे में चुनाव आयोग को चिंता करनी चाहिए. उन्हें ध्या न देना चाहिए कि कोई भी मतदान करने से वंचित नहीं रहे. इसमें सुधार करने की जरूरत है, वरना आयोग के प्रति लोगों का विश्वास कम होगा. कई सुरक्षा कर्मियों के नाम के आगे वोटर लिस्ट में पोस्टल बैलेट दर्ज था जबकि उनलोगों ने पोस्टल मतदान नहीं किया था. ऐसे मतदाताओं को मतदान से वंचित रहना पड़ा.
एनडीए के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे
साहू ने कहा कि मतदान के बाद लोगों की बात छनकर सामने आई है. इससे स्पष्ट हो गया है कि चारों लोकसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे. प्रदेश महामंत्री ने रिकॉर्ड वोटिंग करने के लिए आम जनता का आभार व्यक्त किया है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए चुनाव आयोग के प्रति भी आभार प्रकट किया है. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : बर्ड फ्लू सैंपल का रिजल्ट आया नेगेटिव, चलती गाड़ी में आग समेत अन्य खबरें
Leave a Reply