Search

LIC के IPO के लिए 10 मर्चेंट बैंकों का चयन, सितंबर में नाम होंगे डिस्क्लोज

LagatarDesk :  केंद्र सरकार ने एलआईसी आईपीओ को बेचने की कवायद तेज कर दी है. रॉयटर्स के हवाले से यह जानकारी मिली है कि सरकार ने आईपीओ के लिए बड़ा फैसला सुनाया है. आईपीओ के  मैनेजमेंट  के लिए सरकार ने 10  मर्चेंट बैंकों का चयन किया है. बता दें कि पिछले महीने ही एलआईसी के आईपीओ प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी.

इन मर्चेट बैंकों को किया गया है शॉर्टलिस्ट

शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि आईपीओ से पहले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि सितंबर में इन मर्चेट बैंकों के नाम की घोषणा हो जाये. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने एसबीआई कैप्स, गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप, बीओएफए सिक्योरिटीज और  एक्सिस कैपिटल को एलआईसी के आईपीओ मैनेजमेंट के लिए चुना गया है. इसके अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा समेत अन्य बैंकों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसे भी पढ़े : एडीआर">https://lagatar.in/adr-report-bjps-earnings-increased-by-50-rahul-gandhi-asked-the-public-how-much-did-your-income-increase/143704/">एडीआर

की रिपोर्ट, भाजपा की कमाई 50 फीसदी बढ़ी, राहुल गांधी ने जनता से पूछा, आपकी आमदनी कितनी बढ़ी?

16 मर्चेंट बैंकों ने दिया था प्रेजेंटेशन

बता दें कि इस रेस में 7 ग्लोबल और 9 घरेलू यानी कुल 16 मर्चेंट बैंक शामिल थी. दीपम ने 15 जुलाई को मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. सभी 16 बैंकों ने डिपार्मेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट्स मैनेजमेंट (दीपम) के सामने 25 और 26 अगस्त को अपना प्रेजेंटेशन दिया था. जिसके आधार पर 16 में से 10 बैंकों को चुना गया. इसे भी पढ़े : 40">https://lagatar.in/tv-actress-kishwer-merchant-became-a-mother-at-the-age-of-40-gave-birth-to-a-son/143684/">40

साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट बनी मां , दिया बेटे को जन्म [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp