Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने प्रतिवर्ष जेपीएससी परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया.
बाबूलाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि छात्रों द्वारा महीनों तक आंदोलन किये जाने के बाद जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति की गयी, तो अभ्यर्थियों के बीच थोड़ी आस जगी. लेकिन नवनियुक्त अध्यक्ष रिजल्ट निकालने की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाये हैं.
सीएम हेमंत ने जेपीएससी में भ्रष्ट अधिकारियों और अपने चाटुकारिता करने वाले नेताओं के परिजनों को नियुक्त कर इसे पंगु बना दिया है. आयोग के सदस्य सिर्फ अपना वेतन उठा रहे हैं, जबकि लाखों छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
हेमंत सोरेन जी ने प्रतिवर्ष JPSC परीक्षा कराने का वादा किया था, लेकिन स्थिति यह है कि मुख्य परीक्षा के 10 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया।
छात्रों द्वारा महीनों तक आंदोलन किए जाने के बाद JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ति की गई, तो अभ्यर्थियों के बीच थोड़ी आस…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 8, 2025