Search

दिल्ली में Omicron के 10 नये मरीज मिले, देशभर में मरीजों की संख्या 97

Delhi :   देश में Omicron का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में Omicron के 10 नये मामले सामने आये हैं. अब तक कुल 20  मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है. इन 20 मरीजों में से 10  मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में चार नये मरीजों पाये गये थे. इसके बाद देशभर में अब ओमिक्रॉन के 97 संक्रमित सामने आ चुके हैं. https://twitter.com/ANI/status/1471726869284151297

एयरपोर्ट से आने वाले ज्यादातर लोग कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि सुबह ही एयरपोर्ट से 8  और सस्पेक्ट आये हैं. एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था. लेकिन इसकी संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गयी है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-proceedings-adjourned-till-11-am-on-monday-supplementary-budget-of-2936-crores-presented/">झारखंड

विधानसभा: सोमवार 11 बजे तक स्थगित, 2936 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश,छाया रहा JPSC मुद्दा

देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 97 मामले

बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के 97 केस हो गये हैं. जबकि दिल्ली में यह आंकड़ा 20  हो गया है.  पिछले कुछ दिनों में कोरोना के 85 नये  केस सामने आये हैं. इसमें करीब 40 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि 11 दिसंबर को दिल्ली में ओमीक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार, जिम्बाब्वे से आये यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. कोरोना संक्रमित ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी. इसे भी पढ़े :  सरयू">https://lagatar.in/saryu-said-got-wrong-answer-to-the-question-asked-in-the-assembly-the-speaker-said-there-is-always-a-complaint-of-wrong-answer/">सरयू

राय ने कहा, विधानसभा में पूछे सवाल का मिला गलत जवाब, स्पीकर बोले, हमेशा आती है गलत जवाब की शिकायत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp