बीएफएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
न्यूज एजेंसी के अनुसार सेना के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने बताया कि आतंकियों ने 25-26 जनवरी की रात में हमला किया. मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. कई अन्य घायल हो गये. दस सैनिकों की मौत हो गई. बाद में चलाये गये अभियान में तीन आतंकी गिरफ्तार किये गये. इधर बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएफएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर 17 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर वायरल हुई है.कई जवानों की मौत
आइएसपीआर ने कहा है कि सशस्त्र बल हमारी जमीन से आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं. भले ही इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े. इस महीने के शुरू में बान्नु के जानिखेल में सेना की एक चौकी पर हुए आतंकी हमले में एक जवान मारा गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पांच जनवरी को सुरक्षा बलों की ओर से खैबर पख्तूनख्वा में चलाये गये अभियान के दौरान दो सैनिक मारे गये थे. पिछले महीने उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान की मौत हो गई थी. इसे भी पढ़ें – नौशेरा">https://lagatar.in/explosion-during-training-near-loc-in-nowshera-four-soldiers-injured/">नौशेरामें LOC के पास ट्रेनिंग के दौरान विस्फोट, चार सैनिक घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment