Search

राज्य के 9.86 प्रतिशत आबादी को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज

Ranchi: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में राज्य सरकार राज्यवासियों की वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. राज्य के कुल 2 करोड़ 47 लाख 40 हजार 555 लोगों को वैक्सीनेशन योग्य माना है. लेकिन अब तक 24 लाख 40 हजार 183 (9.86%) लोगों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गयी है. वहीं 97 लाख 57 हजार 149 (39.44%) प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी गयी है.

राज्य के 49.3 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 01 करोड़ 21 लाख 97 हजार 332 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है. इसमें वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज शामिल है.

इस आयु सीमा के इतने लोगों को लगायी गयी वैक्सीन

*18-44 साल- 64 लाख 86 हजार 339 *45-60 साल- 34 लाख 11 हजार 660 *60 साल से उपर- 22 लाख 99 हजार 333 इनमें पुरूषों की संख्या 66 लाख 69 हजार 528, महिलाओं की संख्या 55 लाख 25 हजार 258 और थर्ड जेंडर की संख्या 2546 है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/17-cyber-criminals-arrested-again-in-deoghar-27-phones-44-sims-five-atm-cards-and-rs/143183/">देवघर

में फिर धराये 17 साइबर अपराधकर्मी, 27 फोन, 44 सिम, पांच एटीएम कार्ड और रुपये बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp