Ranchi/Chaibasa : ट्रेनिंग ऑर्डर नहीं मानने पर दस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 10 कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने की है. इन जवानों पर हुई कार्रवाई जिन आरपीएफ जवानों को निलंबित किया गया है, उनमें टाटा के सीपी प्रजापति, सीनी के रब्बानी खान, एमके चौहान व अमित कुमार, बंडामुंडा के सीबी सिंह व सोनू कुमार, राउरकेला के अमरजीत कुमार व जितेंद्र कुमार और झारसुगुड़ा के गोपाल सिंह व डीके पंडित शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/ratu-zone-land-scam-ranchi-dc-orders-investigation-seeks-report-in-a-week/">रातू
अंचल जमीन घोटाला : रांची DC ने दिये जांच के आदेश, एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी हजारीबाग और मानेसर में कमांडो ट्रेनिंग में नहीं हुए शामिल इन जवानों पर अपने वरीय अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने का आरोप है. इसके अलावा हजारीबाग व मानेसर स्थित एनएसजी बीएसएफ केंद्रों में आयोजित कमांडो कोर्स के लिए रिपोर्ट ना करने और ट्रेनिंग पर नहीं जाने का भी आरोप है. इस लापरवाही के चलते इन पर आरपीएफ नियमावली 1987 के नियम 134(4) के तहतकार्रवाई की गयी है, जिसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित होने या विचाराधीन होने की स्थिति में निलंबन का प्रावधान है. इसे भी पढ़ें : पुणे">https://lagatar.in/pune-isis-module-case-10-terrorists-arrested-so-far-connection-with-jharkhand/">पुणे
ISIS मॉड्यूल मामला : अब तक 10 आतंकियों की गिरफ्तारी, झारखंड से कनेक्शन

ट्रेनिंग ऑर्डर नहीं मानने पर RPF के 10 जवान सस्पेंड
