Search

गिरिडीह से चोरी की 10 बाइक बरामद, एक बदमाश गिरफ्तार

Giridih: जिले की बगोदर थाना की पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. और पुलिस ने मामले में एक चोर को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 बाइक भी बरामद की है. बाइक चोरी की घटना में बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामजी महतो नामक को एक चोर को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर पोचरी गांव से 10 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है. सरिया के एसडीपीओ नोशाद आलम ने बताया कि बरामद की गई सभी बाइक में गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले का नंबर अंकित है.

बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में सफलता

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद कांड के उदभेदन को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद टीम ने काफी कम समय में यह सफलता हासिल की है. इस चोर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इन फरार अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp