Search

2022 के IPL में खेलेंगी 10 टीमें,  बीसीसीआई की एजीएम ने लगायी मुहर

NewDelhi :  2022  में होने वाले आईपीएल  में 10 टीमें होंगी. बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आमसभा की अहमदाबाद में आयोजित बैठक में 2022 सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग में दस टीमों के खेलने को मंजूरी दे दी गयी. बीसीसीआई के अनुसार  अगले सीजन यानी 2021 में तो नहीं, बल्कि 2022 से टूर्नामेंट में 10 टीमें शामिल हो सकती हैं. इसे भी पढ़े : बातचीत">https://lagatar.in/the-doors-are-open-for-dialogue-the-government-again-called-the-agitating-farmers-will-the-farmers-agree/12162/">बातचीत

के लिए दरवाजे खुले हैं, आंदोलनकारी किसानों को सरकार ने फिर बुलावा भेजा, किसान मानेंगे?

एक आईपीएल टीम अहमदाबाद को मिल सकती है.

सूत्र बताते हैं कि एक आईपीएल टीम अहमदाबाद को मिल सकती है. जान लें कि अहमदाबाद में विश्व का सबसे बड़ा मोटेरा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 110,000 है.  कहा गया कि  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण मिलने के बाद बीसीसीआई 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कोशिश का समर्थन करेगा. बैठक में दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला आधिकारिक तौर पर बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये.  वे उत्तराखंड के महिम वर्मा का स्थान लेंगे. साथ ही एजीएम ने सौरव गांगुली को आईसीसी बोर्ड का निदेशक बनाये रखने पर मुहर लगायी है.  सचिव जय शाह वैकल्पिक निदेशक होंगे. वे वैश्विक निकाय की मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में भारत के प्रतिनिधि भी होंगे. इसे भी पढ़े : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-congress-and-left-parties-will-fight-together-to-contest-tmc-bjp/12122/">पश्चिम

बंगाल : टीएमसी-भाजपा को टक्कर देने मिल कर लड़ेंगे कांग्रेस और वाम दल, लगी मुहर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp