Search

मानगो के समता नगर में ठेका मजदूर के घर से 10 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी

Jamshedpur : मानगो समता नगर में दिलीप भगत के घर में बुधवार की रात तीन अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोर घर में घुसकर ताला को काटकर रुपए और जरूरत के सामान लेकर फरार हो गए. दिलीप भगत ने गुरुवार की सुबह भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष पर चोरी की घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने मानगो थाना को मामले की जानकारी दी. दिलीप भगत की पत्नी आरती देवी ने बताया कि रात 2:30 बजे उनकी बेटी बाथरूम जाने के लिए उठी तो देख कर डर गई आंगन और बरामदे में तीन युवक चोरी कर रहे थे. एक युवक चारदीवारी से साइकिल को पार करने का प्रयास कर रहा था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
आरती देवी रात में बेटी के साथ अकेली थी. उनके पति दिलीप भगत ठेका मजदूरी में काम करने के लिए रात को कंपनी में गए हुए थे. चोर पर नजर पड़ते ही आरती देवी ने शोर मचाना शुरू किया तो चोर भाग गए. आस-पड़ोस के लोगों को जगाया तब तक चोर पैदल ही खेत की ओर भाग गए. आरती देवी ने बताया कि बक्से में लगभग 10 हजार रुपए थे, जिसे चोर ले गए. उनके ससुर के बक्से को भी तोड़कर चोरी कर रुपए ले गए. उसमें कितनी राशि थी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना में फोन कर उचित कार्रवाई करने को कहा. विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खुलेआम नशा का सामान बेचा जा रहा है. इसके कारण पूरे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है. जल्दी नशा मुक्ति के लिए सघन अभियान चलाने की बात भाजपा नेता विकास सिंह ने कही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp