Search

पुलिस की छापेमारी में 10 टन कोयला बरामद

निरसा : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ जंगल में पुलिस की छापेमारी कर लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चिरकुंडा इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने 15 नवंबर की रात डुमरीजोड़ जंगल में 300 बोरा अवैध कोयला जब्त किया. हालांकि एक भी कोयला चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा. कोयला का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से पूरे निरसा विधानसभा में हो रहा है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ में धड़ल्ले से अवैध कोयला का खेल पुलिस की सह पर चलाया जा रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद छापेमारी की गई. यह भी पढ़ें : कोयला">https://lagatar.in/coal-laden-bike-fell-in-drain-youth-died/">कोयला

लदी बाइक नाले में गिरी, युवक की मौत [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp