Bermo : सीआईएसएफ व सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर 17 दिसंबर को अमलो रेलवे साइडिंग के पीपल थौड़ा से लगभग 10 टन अवैध कोयला जब्त की. जब्त कोयले को अमलो क्रशर पहुंचा दिया गया. 14 दिसंबर को छपरी रेस्ट हाउस में सीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ और सुरक्षा विभाग अधिकारियों की कोयला चोरी रोकने को लेकर बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि हर हाल में कोयला चोरी पर लगाम लगाना है. उसी आलोक में लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में सीआईएसएफ के उप कमांडेंट जयशंकर प्रसाद, एसआई मनोज कुमार, एके सिन्हा, इंस्पेक्टर मीना, सीसीएल के सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूइके, सुरक्षा निरीक्षक उमाशंकर महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/rs-15-crore-32-lakh-pending-payment-of-mnrega-workers-in-bokaro/">बोकारो
में 15 करोड़ 32 लाख रुपये मनरेगा मजदूरों का भुगतान लंबित [wpse_comments_template]
सीआईएसएफ की छापेमारी में 10 टन अवैध कोयला जब्त

Leave a Comment