Search

भारत और अमेरिका के बीच 10 साल की डिफेंस डील, राजनाथ सिंह और पीट हेजसेथ ने किए हस्ताक्षर

Lagatar Desk :  भारत और अमेरिका के बीच 10 साल का रक्षा समझौता हुआ है.  मलेशिया की राजधानी क़ुआलालंपुर में शुक्रवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेजसेथ ने  यूएस-भारत मेजर डिफेंस पार्टनरशिप के लिए 10 वर्षीय ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता दोनों देशों के द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

 

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेजसेथ ने कहा कि हमारे रक्षा संबंध कभी इतने मजबूत नहीं रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और 10 साल के यूएस-भारत डिफेंस फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए. उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाएगा.

 

पीट हेजसेथ ने इसे क्षेत्रीय स्थिरता और प्रतिरोध की आधारशिला बताया. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने समन्वय, सूचना साझाकरण और तकनीकी सहयोग को बढ़ा रहे हैं. हमारे रक्षा संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे.

 

I just met with @rajnathsingh to sign a 10-year U.S.-India Defense Framework.

This advances our defense partnership, a cornerstone for regional stability and deterrence.

We're enhancing our coordination, info sharing, and tech cooperation. Our defense ties have never been… pic.twitter.com/hPmkZdMDv2

— Secretary of War Pete Hegseth (@SecWar) October 31, 2025

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 10 वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर की पुष्टि की और हेगसेथ के साथ अपनी बैठक को फलदायी बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि कुआलालंपुर में अपने अमेरिकी समकक्ष पीटर हेगसेथ के साथ एक बैठक हुई. हमने 10 वर्षीय 'अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा' पर हस्ताक्षर किए.

 

आगे कहा कि यह हमारी पहले से ही मजबूत रक्षा साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत करेगा. यह रक्षा रूपरेखा भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगी.

 

उन्होंने इसे रणनीतिक अभिसरण का संकेत और साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत बताया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का एक मुख्य स्तंभ बना रहेगा और यह साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्वतंत्र, खुला और नियम-आधारित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है.

Had a fruitful meeting with my US counterpart @SecWar Peter Hegseth in Kuala Lumpur. We signed the 10 years ‘Framework for the US-India Major Defence Partnership’. This will usher in a new era in our already strong defence partnership.

This Defence Framework will provide policy… pic.twitter.com/IEP6Udg9Iw

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 31, 2025

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp