फॉर वेलनेस’ होगा 7वें योग दिवस का थीम, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
लोग जागरूक हुए
बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला और प्रखंडस्तर के कर्मियों के लगातार प्रयासों का परिणाम है कि लोग जागरूक हुए हैं. इसमें मुख्य रूप से उपायुक्त के नेतृत्व में जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्रा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय भगत और अंचल अधिकारी वैधनाथ कामन्ती शामिल थे. इसके अलावा टीकाकरण अभियान को तेज करने में प्रखंड के लिए नियुक्त अधिकारी भूपेश कुमार, सखी मंडल की दीदियां, आंगनबाड़ी सेविकाएं, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी और तेजस्विनी की किशोरियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/suspicious-death-of-ranchi-resident-constable-in-dumka/92443/">रांचीके रहने वाले कांस्टेबल की दुमका में संदेहास्पद मौत, जांच जारी
टीकाकरण की महत्ता बतायी गयी
कहा कि अफवाहों को दूर कर टीकाकरण की महत्ता से ग्रामीणों अवगत कराया गया. सभी के सकारात्मक सहयोग से हम निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी को हराएंगे. कहा कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है उन्हें दूसरा डोज सही समय पर लेने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही आने वाले दिनों में हमारा लक्ष्य है कि लक्षित पंचायत का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो और अधिक से अधिक गांवों को कोरोना वैक्सिनेटेड गांव बनाया जाय. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/minor-caught-roaming-at-ranchi-station-rpf-handed-over-to-family/92305/">रांचीस्टेशन पर घूमते पकड़े गये नाबालिग, RPF ने परिवार को सौंपा [wpse_comments_template]

Leave a Comment