Search

रांची जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गये 100 मैच

Ranchi : रांची डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 10वीं रांची जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी श्रेणियों में लगभग 100 मैच खेले गए. खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में लगभग 35 टीम की 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 28 जुलाई तक खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में 450 मैच खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट के दूसरे दिन के परिणाम

बॉयज की व्यक्तिगत (अंडर 13) वर्ग संविथ रमेश (सेंट जेवियर स्कूल) ने तेजश ठक्कर (एसबीपीएस) को 21:11 और 21:07 से हराया बॉयज की व्यक्तिगत (अंडर 17) वर्ग सागर बंजारा (सेंट जेवियर्स) ने तुषार गुप्ता (एसबीपीएस) को 21:09 और 21:15 से हराया गर्ल्स की व्यक्तिगत वर्ग (अंडर 19) वर्ग अनन्या सिंह (डीएवी बरियातू) ने प्राची प्रिया (ब्रिजफोर्ड स्कूल) को 21:05 और 21:05 से हराया गरिमा कश्यप (डीएवी बरियातू) ने अंशू प्रिया बक्सल (सेंट जेवियर्स) को 21:10 और 21:07 से हराया

टीम चैंपियनशिप सेमीफाइनल 

बालिका वर्ग में एसबीपीएस ने सफायर ग्लोबल को 2:0 से हराया बालक वर्ग में  सेंट जेवियर्स ने स्प्रिंगडेल को 2:1 से हराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp