Search

दिसंबर और जनवरी का नहीं किया गया शत-प्रतिशत राशन वितरण, डीसी ने जतायी कड़ी नाराजगी

Chilbul Ranchi : रांची जिले में बीते वर्ष दिसंबर और जनवरी 2022 में शत-प्रतिशत अनाज का वितरण नहीं किया गया है. दिसंबर में 92.16 प्रतिशत खाद्यान्न और जनवरी में 80.98 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है. इसको लेकर डीसी छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जतायी है. रांची डीसी ने सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की. समीक्षा बैठक ऑनलाइन मोड पर की गयी, जिसमें डीसी ने सभी प्रखंड़ों में शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनश्चित करने का निर्देश दिया.

ओरमांझी प्रखंड में सबसे कम हुआ राशन वितरण

खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए डीसी ने पाया कि ओरमांझी प्रखंड में जनवरी महीने के लिए सबसे कम वितरण किया गया है. आवंटित खाद्यान्न लाभुकों के बीच नहीं वितरित किए जाने पर डीसी ने 15 फरवरी तक शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित पदाधिकारी पर कारवाई की जाने की बात कही गयी है. जनवरी में खाद्यान्न वितरण की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों में लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें.

15 फरवरी तक धोती-साड़ी योजना टारगेट पूरा करने का निर्देश

बैठक में आगे डीसी ने सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की समीक्षा की. उन्होंने 2020-21 के लिए लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए 31 जनवरी तक का समय निर्धारित किया था. पर इसमें भी शत-प्रतिशत वितरण नहीं किया गया है. इसके लिए भी डीसी ने सख्त चेतावनी दी है. इसमें उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 15 फरवरी  तक धोती-साड़ी का वितरण पूरा किया जाये.

15 फरवरी तक काम पूरा करने का निर्देश

डीसी ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बीते माह के आवंटित खाद्यान्न के ऑनलाइन वितरण प्रतिवेदन की समीक्षा की. डीसी ने सभी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी/ पणन पदाधिकारी/ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 15 फरवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योग्य सभी लाभुकों का राशन कार्ड 15 फरवरी तक प्रिंट कराते हुए निश्चित रूप से राशन वितरित कराना सुनिश्चित करें. बैठक में उन्होंने पीएमजीकेवाई के तहत खाद्यान्न उठाव और वितरण, आधार सीडिंग आदि की भी समीक्षा की. इसे भी पढ़ें – आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा

की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp