मैट्रिक में चक्रधरपुर के शारदा हाई स्कूल बड़दा बाईडीह का शत-प्रतिशत रिजल्ट

Shambhu Kumar Chakradharpur : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा में चक्रधरपुर के बड़दा बाईडीह स्थित शरादा हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. समीक्षा कुमारी व स्नेहा महतो 464 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी हैं. वहीं दीपिका महतो 461 अंक के साथ सेकेंड व मनीषा महतो 459 अंक के साथ थर्ड टॉपर बनी हैं. सोनामनी महतो को 458, मुकेश सोय व समीर महतो को 456, रामराय हांसदा को 452,अमित महतो को 450 व सुशीला प्रधान ने 448 अंक लाकर शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय के प्राचार्य भजन लाल महतो ने कहा कि इस वर्ष के रिजल्ट में विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर किया है.विद्यालय से कुल 104 विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लिए थे. इसमें 98 विद्यार्थियों ने प्रथम व 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के बेहतर मागदर्शन व विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है. इस मौके पर विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.
Leave a Comment