Search

नीतीश को चूड़ा-दही भोज में बुलाकर चिराग ने दिया गच्चा, विपक्ष हमलावर

Patna : बिहार में दही-चूड़ा भोज के दिन राज्य की सियासत गरमाना कोई नई चीज नहीं है. आज एक बार फिर मकर संक्रांति पर राज्य में राजनीतिक उबाल देखने को मिल रहा है. दरअसल लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास) चिराग ने अपने दफ्तर में मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया था. उन्होंने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था. जब नीतीश चिराग के दफ्तर पहुंचे, तो वो वहां मौजूद नहीं थे. हालांकि पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कुछ देर चिराग का इंतजार किया, लेकिन जब वो नहीं आये, तो नीतीश वहां से बिना भोज खाये आ गये. https://twitter.com/ashujournalist/status/1879099257543852249

समय से पहले पहुंच गये थे नीतीश 

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 बजे लोजपा के कार्यालय आने वाले थे. लेकिन वो 10.20 में ही वहां पहुंच गये थे. ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता उनके आगमन की तैयारियों में जुटे थे. जबकि चिराग भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच पाये थे. हालांकि वे नीतीश को दिये टाइम के अनुसार दोपहर 12 बजे वहां पहुंचे. लेकिन तब तक सीएम जा चुके थे. इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल लगातार नीतीश कुमार, चिराग और एनडीए पर हमलावर हो रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp