Search

पुलिस के लिए 1003 अलग-अलग तरह के वाहन खरीदे जाएंगे

Ranchi: झारखंड में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 1003 अलग-अलग तरह के वाहन खरीदे जाएंगे. जिला पुलिस के लिए 150 सीसी की 800 बाइक खरीदी जाएगी. वहीं झारखंड जगुआर के लिए 100 बाइक की खरीद की जाएगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई है. ट्रैक्टर और जेसीबी की भी होगी खरीद पुलिस के लिए ट्रैक्टर और जेसीबी की भी खरीद की जाएगी. इसके अलावा क्रिटिकल केयर माइन प्रुप एंबुलेंस, 32 सीटर मिनी बस, बलेरो, स्कार्पियो, की भी खरीद की जाएगी. जिला पुलिस
बाइक 150 सीसी 800
ट्रैक्टर 09
जेसीबी 06
कुल 826
क्रिटिकल केयर माइन प्रुप टाटा विंग एंबुलेंस 08
महिंद्रा रक्षक 03
स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच  
बाइक 50
मिनी बस 32 सीटर 01
बलेरो  02
कुल 53
झारखंड जगुआर
बाइक 100
माइंस प्रोटेक्टेट व्हीकल 02
ट्रैक्टर 05
क्रिटिकल केयर माइंस प्रुप एंबुलेंस 02
बुलेट प्रुप रक्षक 01
मिनी बस 32 सीटर 04
बलेरो 05
स्कोर्पियो 03
कुल 124
इसे भी पढ़ें- बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावल

भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं
Follow us on WhatsApp