Search

DSPMU में संताली भाषा की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई

Ranchi : 19 मई 2025, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के एडिटोरियम में आज संताली विभाग द्वारा संताली भाषा की 100वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तपन कुमार सैंडली ने की. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के तमाम विभागाध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.   कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राजेंद्र सिंह मुंडा ने संताली संस्कृति और ओल चिक्की लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने विशेष रूप से रघुनाथ मुरमू के योगदान पर चर्चा की, जिन्होंने संताली भाषा के लिए ओल चिकी लिपि विकसित की. डॉ. मुंडा ने इस लिपि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से बताया, साथ ही इसे भविष्य में किस प्रकार से संवर्धित किया जा सकता है, इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए.   विभागाध्यक्षों ने इस अवसर पर संताली साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया और आने वाले वर्षों में इसे और भी व्यापक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया   कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने न केवल संताली भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक विविधता के संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया.   इसे भी पढ़े -धनबादः">https://lagatar.in/dhanbad-balliapur-shopkeeper-dies-after-being-hit-by-truck/">धनबादः

ट्रक के धक्के से बलियापुर के दुकानदार की मौत
Follow us on WhatsApp