Search

कदमा में मनाई गई इंटक के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व सांसद गोपेश्‍वर की 100वीं जयंती

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/21-kadma-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : कदमा लेबर स्टडीज प्रांगण में इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री, सांसद व टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्‍यक्ष रहे गोपेश्‍वर लाल दास की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम  का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन चन्द्रभान सिंह ने स्‍वर्गीय गोपेश्‍वर लाल दास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा केक काटा.

गोपेश्‍वर बाबू मजदूरों के मसीहा थे: चन्द्रभान

इस मौके पर चन्द्रभान सिंह ने कहा कि गोपेश्‍वर बाबू मजदूरों के मसीहा थे, जमशेदपुर के सांसद रह कर भी गरीबों तथा ग्रामीण क्षेत्र की सेवा करते रहे. सांसद होने के बावजूद वे सर्वसुलभ रहे विशेषकर मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिये वे टाटा प्रबंधन से भी भिड़ते रहे. वे मजदूरों को अपने परिवार का हिस्सा समझते थे. आज भी टाटा मोटर्स के मजदूर उन्हे याद करते हैं. सदियों मे ऐसे मजदूर नेता पैदा होते हैं.

संस्‍था के सचिव संजय प्रसाद ने दिया स्‍वागत भाषण

कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के सचिव संजय प्रसाद अधिवक्ता ने दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप मनी माला कांथ, डॉक्टर कांथ ,एलबी सिंह, राजकुमार सिंह, रमेश प्रसाद, गीता मारखंडे, रूबी सिंह, सृष्टि सिंह, राधिका ,चाइना आदि उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp