Search

101 सदस्यों ने बाबा मंदिर को 71 निशान अर्पित किए

Ranchi: श्री श्याम मित्र मंडल का 101 सदस्यीय दल सोमवार को श्याम भक्तों के साथ परशुराम निशान भवन में निशान पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया और मंजू ढानढनिया ने अखंड ज्योति प्रज्वलित की और बाबा श्याम को पेड़ा, फल, और मेवा अर्पित किया. इस दौरान निशान पूजन के प्रभारी श्रवण ढानढनिया, श्याम सुंदर शर्मा, अनिल नारनौली, श्रवण अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, राजीव केडिया, वेद भूषण, जैन पप्पू, अमित झुनझुनवाला, निखिल नारनौली, अमित सरावगी ने पूजन किया. भजनों का कार्यक्रम निरंतर चलता रहा, जिसमें गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत हुई. “चढ़वा दे बाबा श्याम निशान म्हारो चढ़वा दे...” जैसे भजनों के गायन से भक्तगण भाव विभोर हो गए. दोपहर 2 बजे मंडल के 101 सदस्यों ने 71 निशानों का पूजन प्रारंभ किया और श्याम भक्तों की टोली ने निशान यात्रा शुरू की. भक्तों के हाथों में लहराते निशान और इष्ट देव के प्रति उनका भाव बहुत ही श्रद्धा भाव से भरा हुआ था. यह यात्रा 4:30 बजे करणी माता मंदिर पहुंची, जहां मंडल द्वारा अल्पाहार और फलाहार की व्यवस्था की गई थी. इसके बाद निशान यात्रा 7:30 बजे खाटू स्थित तोरण द्वार पहुंची और रात 9 बजे श्री श्याम मित्र मंडल का ध्वज निशान बाबा श्याम के समक्ष अर्पित किया गया. इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंजू ढानढनिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, यात्रा उपसंयोजक राजीव रंजन, मित्तल स्नेहा पोद्दार, उपमंत्री अनिल नारनौली, बालकृष्ण अग्रवाल, राजीव केडिया, अमित झुनझुनवाला, भारती चितलांगिया, अन्नपूर्णा सरावगी, विजयश्री साबू, रमा सरावगी, वेद भूषण जैन, पप्पू, नेहा सरावगी, शोभा सिंघानिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -आचार">https://lagatar.in/mp-mla-court-20-to-give-verdict-on-bandhu-tirkey-in-code-of-conduct-violation-case/">आचार

संहिता उल्लंघन मामले में बंधु तिर्की पर MP-MLA कोर्ट 20 को सुनाएगा फैसला
Follow us on WhatsApp