Search

मानगो गुरुद्वारा में शहीदों को समर्पित शिविर में 102 यूनिट रक्तदान

  Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा परिसर में सिख पंथ के शहीदों को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. आज के  शिविर में कुल 102 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सीजीपीसी संचालन समिति प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि धर्म जाति भाषा प्रांत से ऊपर उठकर दूसरों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kapali-police-arrested-the-accused-of-assault-from-gausnagar-sent-to-jail/">चांडिल

: कपाली पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गौसनगर से किया गिरफ्तार, जेल भेजा
सर्वप्रथम पंथिक परंपरा के अनुसार बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, माता गुजर कौर, बाबा जीवन सिंह जी रंगरेटा एवं अन्य शहीदों के लिए अरदास हुई और इसके साथ ही रक्तदाताओं के जीवन में गुरु घर की खुशियां प्रदान करने की भी अरदास हुई. युवाओं ने इस रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए सीजीपीसी संचालन समिति प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, प्रधान भगवान सिंह, सतिंदर सिंह रोमी व अन्य उपस्थित थे. रक्तदान को सफल बनाने में एमजीएम ब्लड बैंक की डॉक्टर श्वेता सहाय, तकनीशियन संजय कुमार, राघव कुमार, ऋतुराज, काउंसलर हुस्नआरा, जसवंत सिंह, जसवीर सिंह सोनी, इकबाल सिंह, भगत सिंह, सुखदेव सिंह, सर्वजीत सिंह, रविंदर सिंह सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp