LagatarDesk : बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक कर बंधक बनाये गये 104 यात्रियों को छुड़वा लिया गया है. बचाये गये लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं. घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पाकिस्तान के जवानों ने बीएलए के 16 आतंकियों को भी मार गिराया है. 18 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. पाकिस्तानी सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीएलए और सेना दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हो रही है.
इस बीच बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने चीन और पाकिस्तान को भी सीधी धमकी दी है. BLA ने बयान जारी कर कहा है कि अगर अपनी जान बचाना चाहते तो बलूचिस्तान से निकल जाओ.
जाफर एक्सप्रेस हर रोज क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है
जानकारी के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस 500 यात्रियों को लेकर सुबह 9 बजे क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. बोलान इलाके में सुरंग नंबर 8 में जैसे ही ट्रेन पहुंची, ट्रैक पर धमाका हुआ. ट्रेन वहीं ठहर गया. हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया. इसके बाद बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया.
ट्रेन में सवार 500 यात्रियों में से ज्यादातर पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिविजन के जवान, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मचारी सवार थे. सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे. BLA ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के 30 सैनिकों को मारा दिया है.
खबर है कि जाफर एक्सप्रेस हर रोज क्वेटा से पेशावर के बीच चलती है. ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन में यात्रा करते हुए, 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी तय करती है. ट्रेन को इस यात्रा में 34 घंटे 10 मिनट का समय लगता है.