- एक पैनल चोरी होने पर की थी थाने में शिकायत
- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
- अब फिर से सोलर पैनल की हुई चोरी
- पुलिस की सुस्ती से ग्रामीणों में नाराजगी
Palamu : पाटन के ब्रहमोरिया, बरवाडीह और आसपास के गांव इन दिनों चोरों और नशेड़ियों के आतंक से त्रस्त हैं. हालात ऐसे हो चले हैं कि ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना भी असुरक्षित हो गया है. यहां से लगातार चोरी, छिनतई और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
खेत में बाकी बचे सोलर पैनल भी उड़ा ले गये चोर ताजा मामला ब्रहमोरिया गांव का है, जहां `कुसुम योजना` के तहत एक किसान के खेत में लगाए गये सोलर पैनल को चोर उड़ा ले गये. इससे पहले जनवरी में भी वहां से एक पैनल की चोरी हुई थी. किसान ने पाटन थाना को इसकी लिखित जानकारी दी थी. इस पर एफआईआर भी दर्ज हुआ था. इसके बावजूद उस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, न ही पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर पाई. नतीजतन चोरों ने गुरुवार को खेत में लगे बाकी सोलर पैनल की भी चोरी कर ली. किसान ने इस बार फिर पाटन थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी है. किसान का आरोप है कि अगर पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो आज दोबारा चोरी नहीं होती. ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस तुरंत सक्रिय हो और इलाके में गश्त बढ़ाई जाए. साथ ही चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि गांव में दोबारा ऐसी घटनाएं न हों.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-14-16.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
कुसुम योजना और किसानों की उम्मीदों पर पानी भारत सरकार की कुसुम योजना किसानों को सस्ती सौर ऊर्जा मुहैया कराने और सिंचाई के लिए सोलर पंप की व्यवस्था करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. यह योजना किसानों को सोलर पंप स्थापित करने, बंजर भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगाने और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचने के लिए प्रोत्साहित करती है.