Dumka : दुमका जिले में करीब 107 निजी बसें अवैध तरीके से चल रही हैं. इन बसों के मालिकों ने वर्षों से रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया है. इससे परिवहन विभाग को लाखों रुपए का राजस्व घाटा हो रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) पी बारला, आरटीओ जुगनू मिंज और एमवीआई अभय कुमार ने मंगलवार 22 मार्च की देर शाम दलबल के साथ दुमका निजी बस पड़ाव पर छापेमारी की. इसमें कई बसों के पास वैध कागजात नहीं मिले. डीटीओ ने कहा कि यदि बस मालिकों ने रोड टैक्स का भुगतान जल्द नहीं किया, तो ऐसी बसों को सीज किया जाएगा. बताते चलें कि राज्य के परवहन सचिव ने 22 मार्च को जिलों के परिवहन विभाग के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की थी. इसमें पता चला कि दुमका जिले में निबंधित 107 से अधिक बसों का पिछले कई वर्षों से रोड टैक्स का भुगतान नहीं हुआ है. सचिव ने डीटीओ व एमवीआई को ऐसी बसों के संचालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद ही डीटीओ, आरटीओ व एमवीआई ने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचकर छापेमारी की. अधिकारियों ने स्टैंड में खड़ी बसों के चालकों से कागजात की मांग की. लेकिन बस चालक नहीं दिखा पाए. डीटीओ ने बस मालिकों से फोन पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बस मालिकों ने टैक्स का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. अगर टैक्स का भुगतान नहीं होता है, तो ऐसी तमाम बसों को जब्त कर लिया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=272500&action=edit">यह
भी पढ़ें: दुमका : 24 मार्च से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था रहेगी बहाल [wpse_comments_template]
दुमका में चल रहीं 107 अवैध बसें होंगी सीज, वर्षों ने नहीं किया रोड टैक्स का भुगतान

Leave a Comment