Search

हजारीबाग सदर अस्पताल में 108 नंबर के एंबुलेंस चालक हड़ताल पर

Hazaribag : सदर अस्पताल में इस्तेमाल किये जा रहे 108 नंबर के एंबुलेंस के ड्राइवर हड़ताल पर चले गये हैं. पूरे जिले में 20 से अधिक 108 एंबुलेंस अभी कार्यरत हैं, जिनसे रोज लगभग 80 मरीज अस्पताल लाये जाते हैं. हड़ताल पर जाने से दूर दराज के मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर जाने का कारण पूछे जाने पर ड्राइवर ने कहा कि पिछले पांच माह से उनलोगों को वेतन नहीं मिला है. वेतन मांगने पर आश्वासन मिलता रहा, लेकिन दिया कुछ नहीं गया. हमलोगों का भी परिवार है, घर चलना मुश्किल हो रहा है. जल्द ही हमलोगों के मुद्दे पर निर्णय नहीं लिया गया, तो हमलोग सारे ड्राइवर चाभी सौंप देंगे. हमलोगों के मैनेजर जो रांची से आते हैं, उन्होंने भी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया है. हमलोग अपनी बात सिविल सर्जन के सामने भी रखे थे, लेकिन अभी तक उन्होंने भी इस मुद्दे का कुछ नहीं किया है. अगर यही हाल रहा तो हमलोगों इस काम को ही छोड़ देंगे.  मौके पर 108 एंबुलेंस के सारे ड्राइवर मौजूद थे.

जुलाई से अस्पताल प्रबंधन ने एजेंसी को फंड नहीं दिया

एक एंबुलेंस में 2  ड्राइवर और 2  टेक्निकल स्टाफ होते हैं. इन सभी को राज्य स्तर पर एक एजेंसी ने एंबुलेंस सेवा में रखा है. पहले इनका वेतन सीधे एजेंसी करती थी, जिसे स्टेट से फंडिंग थी. जुलाई से इनके वेतन को अब ज़िला स्तर से एजेंसी को दी जानी है, लेकिन हजरीबाग में पिछले जुलाई महीने से अस्पताल प्रबंधन ने एजेंसी को फंड नहीं दिया है. और इसी कारण एजेंसी ने एंबुलेंस कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया. सिविल सर्जन लगातार आश्वसन देते रहे. आज आखिरकार सारे ड्राइवर और कर्मी हड़ताल पर चले गये. इसे भी पढ़ें –  रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-chamber-of-commerce-calls-for-ramgarh-bandh-on-16-december/">रामगढ़

चेंबर ऑफ कॉमर्स का 16 दिसंबर को रामगढ़ बंद का आह्वान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp