Search

10वीं पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी

LagatarDesk : 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नॉर्थ">https://ncr.indianrailways.gov.in/">नॉर्थ

सेंट्रल रेलवे (NCR) ने नौकरी का सुनहरा मौका दिया है. NCR">https://ncr.indianrailways.gov.in/">NCR

ने अप्रेंटिस के लिए वेल्डर, फिटर, मेकैनिक, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. NCR ने कुल 480 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कार्य अवधि केवल एक वर्ष की है. आवेदन देने की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरु हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  इस दिये गये लिंक https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration">https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration">https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration

पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2021 है. इसे भी पढ़े : DRDO">https://lagatar.in/drdo-vacancies-for-the-posts-of-iti-apprentice-see-update-here/38709/">DRDO

ने ITI अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैंडिडेट 17 मार्च 2021 से 16 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नाम पदों की संख्या
वेल्टर 286
फिटर 11
मकैनिक 84
कारपेंटर 11
इलेक्ट्रीशियन 88
कुल पद 480
इसे भी पढ़े :BECIL">https://lagatar.in/vacancy-given-to-various-posts-in-becil-apply-soon/38660/">BECIL

में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

क्वालिफिकेशन डिटेल

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
  • 50 फीसदी अंक अनिवार्य है.
  • कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

  • आवेदन के लिए कैंडिडेट की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को सरकार के नियमानुसार छुट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को  100 रुपये आवेदन शुल्क और साथ ही 70 रुपये बैंक चार्ज देने होंगे. इसे भी पढ़े :BPSC">https://lagatar.in/bpsc-vacancies-for-ldc-posts-application-process-to-begin-from-march-19/38152/">BPSC

ने LDC के पदों पर निकाली वैकेंसी, 19  मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट आवेदन की प्रक्रिया इस दिये गये लिंक https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration">https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration">https://apprenticeshipindia.org/candidate-registration

    पर क्लिक करें.
  • कैंडिडेट लिंक पर मांगे गये पूरी डिटेल को भरकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
  • उम्मीदवार आवेदन करने से पहले NCR की ऑफिशियल वेबसाइट www.ncr.indianrailways.gov.in">http://www.ncr.indianrailways.gov.in">www.ncr.indianrailways.gov.in

    पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
  • आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को इस दिये गये लिंक पर www.apprenticeshipindia.org">http://www.apprenticeshipindia.org">www.apprenticeshipindia.org

    रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • अप्रेंटिसशिप के वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर चुके उम्मीदवारों को दुबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़े :VBU">https://lagatar.in/vacancy-for-assistant-professor-in-vbu-hazaribagh-apply-soon/37732/">VBU

हजारीबाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp