Search

11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से नहीं मिली पेंशनः अमर बाउरी

Ranchi: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हेमंत सरकार की नाकामी रही है कि 11.81 लाख लाभुकों को सितंबर 2024 से पेंशन नहीं मिली है. झारखंड में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को पिछले चार महीने से पेंशन नहीं मिली. हर तीन महीने में उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने का नियम है. लेकिन समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के कारण लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लोग पेंशन से वंचित हैं. उन्होंने जनता के सवालों को भी सरकार के समक्ष रखा है. इन सवालों में क्या 11.81 लाख गरीब और जरूरतमंद लोग सरकार की प्राथमिकता में नहीं हैं? क्यों समय पर प्रमाण पत्र भेजने में असफल रही सरकार और 100 करोड़ के फंड का उपयोग क्यों नहीं हो रहा? इसे भी पढ़ें -विनोबा">https://lagatar.in/vinoba-bhave-university-created-history-uploaded-data-of-1-19-lakh-students/">विनोबा

भावे यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, 1.19 लाख विद्यार्थियों के डेटा को अपलोड किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp