Search

लातेहार में 11 व मनिका विस क्षेत्र में 9 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

Ashish Tagore Latehar: आसन्न विधानसभा चुनाव में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्या्शी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र से कुल नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ताा ने बुधवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था. इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र भुईयां का नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिया गया था. जबकि निर्दलीय प्रत्या्शी संजय कुमार रवि और धीरेंद्र कुमार ने 30 अक्टूकबर को नामांकन वापसी कें अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने बताया कि अब चुनावी मैदान में प्रकाश कुमार रवि (हाथी), प्रकाश राम (कमल), बै़द्यनाथ राम (तीर-कमान), ब्रह्मदेव राम (कोट), ललसू राम (हॉकी और बॉल), शिवनाथ रजक (घड़ी), संतोष कुमार पासवान (कैंची), वीरेंद्र कुमार (सेब), रवि कुमार पासवान (बाल्टी ), राकेश पासवान (ऑटो रिक्शा) और श्रवण पासवान (गैस सिलिंडर) चुनावी मैदान में हैं. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें से गोपाल परहिया व बै़द्यनाथ सिंह का नामांकन प्रपत्र रद्द कर दिया गया था. जबकि निर्दलीय प्रत्यााशी कमेश सिंह व पोलीकार्प खाखा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. उपायुक्त ने बताया कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में अब रामचंद्र सिंह (हाथ), हरिकृष्णा सिंह (कमल) के अलावा अतुल कुमार सिंह (कड़ाही), बलवंत सिंह (कैंची), रघुपाल सिंह (साइकिल), प्रभू दास मिंज (चप्प लें), बिजय सिंह (कटहल), मुनेश्व र उरांव (बल्लेिबाज) और राकेश कुमार सिह (गुब्बा रा) चुनावी मैदान में हैं. उपायुक्त ने आगामी 13 नवंबर को अपने अपने मतदान केंद्रों में जा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील जिला वासियों से की. उन्होपने कहा कि मतदान एक संविधान अधिकार और अपनी नैतिक जिम्मेकवारी है. प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्तर सुरजीत सिह, अपर समार्हता रामा रविदास, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डा चंदन समेंत प्रिंट व इलेक्ट्रा निक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - डिजिटल">https://lagatar.in/home-ministry-constituted-high-level-committee-regarding-digital-arrest-and-cyber-fraud/">डिजिटल

अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की हाई लेवल कमेटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp