Search

पटना में खुला 11 कम्युनिटी किचन, गरीबों को नहीं होगी खाने की दिक्कत

Patna : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने बुधवार से लेकर 15 मई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इस लॉकडाउन में गरीबों को खाने में कोई दिक्कत न हो उसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने पटना में कम्युनिटी किचन खोलने का आदेश दिया है.

खोला जा रहा है 11 कम्युनिटी किचन

प्रशासन ने कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब भूखा ना रहे.  जिसकों लेकर 11 कम्युनिटी किचन खोले जा रहे है. किचन में ऐसे गरीबों को भोजन और पानी दिया जायेगा जो खुद से इसकी व्यवस्था करने में समक्ष नहीं है. 11 कम्युनिटी किचन में 4 जिला प्रशासन और 7 नगर निगम के द्वारा खोला जा रहा है.

केंद्र में तैनात रहेंगे नोडल पदाधिकारी


पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने  कम्युनिटी किचन में नोडल पदाधिकारियों की तैनाती की है. पटना जिला प्रशासन की ओर से जहां 4 केंद्रों पर कम्युनिटी किचन चलाया जायेगा. वहीं नगर निगम की ओर से 7 जगहों पर कम्युनिटी किचन चलेगा. सभी केंद्रों पर नोडल पदाधिकारियों तैनात किये गये है.

इन- इन जगहों पर गरीबों को मिलेगा मुफ्त भोजन

पटना शहर में पटना हाई स्कूल, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मिलर हाई स्कूल, बांकीपुर गर्ल्स स्कूल में जिला प्रशासन का केंद्र होगा. जबकि नगर निगम की ओर से गायघाट रैन बसेरा, मैकडॉवल चौक, मलाही पकड़ी, एसकेपुरी सामुदायिक भवन, कुनकुन सिंह लेन, डीएवी सगुना मोड़, सैदपुर नहर में केंद्र बनाये गये है. पटना के डीएम ने निर्देश दिया है कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp